Post Office RD Scheme: मात्र 1 हजार रूपये निवेश पर मिलेंगे 1.50 लाख रूपये

Post Office RD Scheme: जी हां दोस्तों पोस्ट ऑफिस आपके लिए नई सेविंग स्कीम लेकर आया है जिसमें आप कम पैसा निवेश करके बहुत ही शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई इस स्कीम में आप हर महीने एक निश्चित जमा राशि जमा करके अच्छी खासी सेविंग कर सकते हैं। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें अदर बैंक को एवं दूसरी योजनाओं से अधिक ब्याज दर मिलेता है। तो आईए जानते हैं पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम क्या है इसके तहत कौन-कौन से लाभ मिलेंगे कितना ब्याज मिलेगा और खाता कैसे खुलवा सकते हैं।

Post Office RD Scheme
Post Office RD Scheme

Post Office RD Scheme

पोस्ट ऑफिस की इस rd स्कीम में ग्राहक अपना खाता खुलवाकर छोटी सेविंग से बड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकता है इसके लिए आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवाना होगा और उसमें अपनी सेविंग के हिसाब से हर महीने किस्तें जमा करवानी होगी जिसकी एक निश्चित अवधि रहेगी। जब आपकी सेविंग की यानी इस स्कीम की अवधि पूरी हो जाएगी उसके बाद आपको अपनी राशि के साथ-साथ इस स्कीम की ब्याज राशि भी मिलेगी जो की बहुत ही बड़ी रकम होने वाली है।

Post Office RD Scheme की जानकारी

दोस्तों आरडी स्कीम का मतलब रिकरिंग डिपॉजिट है यह स्कीम पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई है जो की 100% सुरक्षित है इस स्कीम की 5 वर्ष की निश्चित अवधि होती है जिसके बाद आपको अपनी जमा की गई राशि के साथ-साथ ब्याज आपके अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।

इस स्कीम की और एक खास बात है इसमें आप 3 साल के बाद भी अपना पैसा निकाल सकते हैं जिसमें आपको ब्याज भी दिया जाएगा। लेकिन यह राशि तभी मिलेगी जब आपके पास इसके लिए ठोस वजह होगी। जैसे कि शादी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यापार इनमें से कोई भी एक वजह से आपको अपनी जमा राशि के साथ-साथ ब्याज राशि भी मिल सकती है।

Also Read:- PM SVANidhi Yojana Online Registration: स्वनिधि योजना में हाथो हाथ मिल रहा 50 हजार का लोन

बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर

हाल ही में पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम को लेकर बजट पास हुआ है जो ग्राहकों के लिए फायदेमंद हैं। इसमें फिक्स रिकरिंग डिपॉजिट पर 6.70% के हिसाब से ग्राहक को ब्याज दर दी जाती है। यह स्कीम न्यूनतम ₹100 से शुरू होती है और अधिकतम राशि की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यानी आप महीने के ₹100 जमा करके अपने लिए एक अच्छी खासी सेविंग कर सकते हैं।

कौन खोल सकता है

  • एकल वयस्क
  • संयुक्त खाता (3 वयस्क तक) (संयुक्त A या संयुक्त B)
  • नाबालिग की ओर से एक अभिभावक
  • असत्य मन के व्यक्ति की ओर से एक अभिभावक
  • अपने नाम पर 10 साल से ऊपर का नाबालिग।

5 हजार निवेश पर मिलने वाला पैसा

माना आपने इस स्कीम के अंतर्गत हर महीने ₹5000 जमा करते हैं तो आपको 5 साल के बाद आपके निवेश और ब्याज का कैलकुलेशन मिलकर 3,56,830 रुपए होगा। इसके बाद अगर आप इस योजना को 5 साल और आगे बढ़ाते हैं तो आपको कुल 8,54,272 रुपए मिलेंगे, जिसमें आपके द्वारा जमा की गई राशि 6 लाख रुपए होगी और बाकी 2,54,272 रुपए आपकी जमा राशि का ब्याज होगा।

Leave a Comment